रविवार, 4 मार्च 2018

आईना और मोहोब्बत

                         आईना और मोहोब्बत 


इतने खोये थे मोहोब्बत में,

कि जहाँ देखा  बस उसे देखा,

कल आईने में नज़र पड़ी ,

तो यूं ही खुद से पूछ लिया,

कि क्या पाया है तूने मोहोब्बत में .....!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इश्क़-मोहोब्बत

बर्बाद कर देती है मोहोब्बत, हर मोहोब्बत करने वाले को, क्योकिं इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता। मेरे यूँ चुप रहने स...