मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

Love Shayari

हक़ उतना ही जताईए , जितना जायज़ लगे !
रिश्ता फेरों का हो या मोहब्बत का, घुटने न लगे !



मोहोब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पैगाम हैं,
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो।





मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,
कम्बख्त मेरे ही दिल पर मेरी मर्जी नहीं चलती...



वो बेवफा हमारा इम्तेहान क्या लेगी?
मिलेगी नज़रों से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दिया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी।




शक्कर सा इश्क जो घुल जाए चाय में,,
तुम होठों से लगा के इश्क मेरे नाम कर देना।।




कोई खुशियों की चाह में रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया..
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया..
कोई भरोसा कर के रोया..




तू चाँद में सितारा होता,
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता|




हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…




इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत हो गयी है,
न सिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है..!



किस्मत पर एतबार किसको है?
मिल जाय ख़ुशी तो इंकार किसको है?
कुछ मेरी मजबूरियां हैं मेरी जान,
वरना जुदाई से प्यार किसको है?



दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाब में आ कर यूं तड़पाया ना करो।






हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी होती है चाहतें,
कुछ लोग दुनिया में आते है सिर्फ तन्हाइयों के लिए।



जरा परदे में रहकर बाहों में समाओ किसी गैर की,
कहीं कोई देख ना ले तुम्हें,
मेरी खुशियों का कत्ल करते हुये...!!




बेहद हदें पार की थी 
हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया 
हद में रहना....!!



टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,
ए बेवफा! दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
कि टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..।




मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा।



वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना?
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है ।




शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

The Pain That love give

तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है इसकी दावा कहीं बिकती नहीं।


हम भूलेंगे तुम्हें जरा सब्र तो कीजिये,
कमबख्त सांसो का सिलसिला अभी बाकी है।




दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहोब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएंगे।



यादों में तेरी तन्हा बैठे हैं,
तेरे बिना लबों की हंसी गवां बैठे हैं,
तेरी दुनिया में अंधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं…



उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते,
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते,
वो तीन लफ्जों की हिफाजत ना कर सके,
उनके हाथ में जिंदगी की पूरी किताब कैसे देते !!



 सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी,
आंसुओं की बहती नदी होगी,
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे,
जब आपके पास वक्त
और हमारे पास सासों की कमी होगी !!



 मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है,
वफा कर के बेबफा का नाम आया है,
राहें अलग नहीं थी हमारी,
फिर भी हमने अलग-अलग मंजिल को पाया हैं !!




बहुत चाहेंगे तुम्हें मगर भुला ना सकेंगे,
ख्यालों में किसी और को ला ना सकेंगे,
किसी को देखकर आसू तो पोंछ लेंगे मगर,
कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे !!




वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..



प्यार में कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…




न हम खफा है तुम से,
न कोई फरयाद करते है,
तुम याद करो या न करो ये जान लो,
हम तुम्हें हर पल याद करते है।



अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे आने का...।


हमारे चले जाने के बाद ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,
कहा चला गया वो शख्स जो तन्हाई मे आ कर,
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था…।



तुम आए ज़िंदगी में कहानी बन कर,
तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन कर,
बसा लेते है जिन्हें हम आँखो में,
वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर....।।



कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते-निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में… 
और तुम कहते हो हम थक गए मुस्कुराते-मुस्कुराते ..?



बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
तोड़ने वाले के हाथ मे जख़्म तो आया होता,
जब भी देखता वो अपने हाथों को,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता।



ना जाने मुहब्बत में कितने अफ़साने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क की मंजिल नहीं होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है ..!!!




मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

Love Finds a way again

शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी में क़ैद कर लेंगे,
कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज़,
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.||


आ गए है वापस उसी तरह फिर से,
जहाँ तुम भी अजनबी थे हम भी अजनबी थे ।


ना वो कभी आ सके और ना कभी हम जा सके, 
ना दर्द अपने दिल का हम किसी को सुना सके, 
बैठे हैं उनकी यादों में अब हम, 
ना उन्होंने कभी याद किया,
और ना हम कभी उनको भुला सके !!


किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।



मोहोब्बत की तलाश में निकले उन लोगो से पूछो,
कि मोहोब्बत में मरने की वजह क्या है?


कतरा-कतरा बहता था आंसू,
और हम उसे सूखा भी नहीं पाए,
इससे बड़ी वफ़ा की सजा और क्या होगी,
वो रोये हमसे लिपटकर किसी और के लिए,
और हम उसे अपना हाल बात भी नहीं पाए।



वैसे तो सोचा था ,
कि वो फिर मिल ही जायेंगे यूं जाते जाते 
मगर क्या करें ,
फूल भी खिलते ही है मुरझाने के लिए।



कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए,
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे|



तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला,
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ,
कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए,
मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए………..



कभी कभी ऐसा होता है,
प्यार का असर देर से होता है,
आपको क्या लगता हम आपके बारे कुछ नहीं सोचते,
पर हमारी हर बात में आपका जिक्र होता है।


देखा  जब उनकी आँखों में,
हम दीवाने हो गए,
खोये कुछ इस कदर बातों में ,
कि दुनिया से बेगाने हो गए।


उसी से पूछो कुसूर निगाहों का,
कत्ल भी वे कर गए और सजा भी हमें ही मिल गयी।


लिख कर गम के कुछ कतरे खत में मैंने सजाये है ,
अरमान मैंने भी दिल के कुछ तुमको बताये है
यूं लिखी है मैंने तुमको खामोश सी एक कहानी
कोई सुने या न सुने तुम तो सुन ही लोगे मेरी ये दास्तां पुरानी,
इसे तुम खत न समझना ये मेरे दिल की यादें है
क्योंकि इस खत में मैंने अपने आंसू भी मिलाये है ।



याद आती है वो पुरानी बातें जब तुम रूठा करते थे ,
पलके झुककर तो कभी उठाकर बातें किया करते थे ,
अब इन यादों के सहारे ही गुजरा होता है,
क्योंकि प्यार का पहला अक्षर ही अधूरा होता है।



दिल में ना हो जब,
सब कुछ गवांने का जज़्बा,
तो मोहब्बत नहीं मिलती,
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

Shayari for Girlfriend

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।



हाल तो पूछ लूं तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।



ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न सही गम गले से लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।


मुद्दतों के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे,
कदमों की क्या बिसात थी, साँसे ठहर गयीं।



मेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई, 
जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई, 
मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा, 
कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई। 



ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नहीं जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।


तेरा अक्स गढ़ गया है आँखों में कुछ ऐसा,
सामने खुदा भी हो तो दिखता है हू-ब-हू तुझ जैसा।


तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी,
एक हम हैं कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे।


ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ।


कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते।



छीनकर हाथों से जाम वो इस अंदाज़ से बोली,
कमी क्या है इन होठों में जो तुम शराब पीते हो।


मेरे बिना क्या अपनी जुल्फें सवांर लोगी तुम ....,


इश्क़ हूँ, कोई ज़ेवर नहीं जो उतार लोगी तुम...!!!

इश्क़-मोहोब्बत

बर्बाद कर देती है मोहोब्बत, हर मोहोब्बत करने वाले को, क्योकिं इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता। मेरे यूँ चुप रहने स...