गुरुवार, 16 अगस्त 2018

प्यार के नाम

                                                             प्यार के नाम

1.
हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
 दिल से तुमको कैसे भूल पाते,
 काश तुम आईने में बसे होते,
       ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते।।

2.
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।

3.
परछाई आपकी हमारे दिल में है,

यादे आपकी हमारी आँखों में है,

कैसे भुलाये हम आपको,

प्यार आपका हमारी साँसों में है.



4.


हमें कहाँ मालूम था क़ि
इश्क़ होता क्या है..!
बस एकतुममिले
और ज़िन्दगी
मुहब्बत बन गई!.!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इश्क़-मोहोब्बत

बर्बाद कर देती है मोहोब्बत, हर मोहोब्बत करने वाले को, क्योकिं इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता। मेरे यूँ चुप रहने स...