अपनी प्रेमिका के लिए ....
इश्क ने हमें बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नजर ने हमे नीलाम कर दिया !!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!
खूबसूरत क्या कह दिया उनको,
हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गई,
तराशा नहीं था तो पत्थर जैसी थी,
तराश दिया तो खुदा हो गई !!
इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!
बनकर एहसास मेरी धड़कन के पास रहती हो,
बनकर तस्वीर मेरी आंखो के पास रहती हो,
एक बात तो बताओ आज पूछता हूं तुमसे,
क्या मेरे बिना तुम भी उदास रहती हो !!
बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों,
ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो,
दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें,
कि खाली-खाली सा लगे जब हम न हों !!
बहते अश्कों की जुबां नहीं होती,
लफ्जों में मोहब्बत बयां नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कद्र करना,
किस्मत हर किसी पे मेहरबान नहीं होती !!
बेखुदी में बस एक इरादा कर लिया,
इस दिल की चाहत को हद से ज्यादा कर लिया,
जानते थे वो इसे निभा न सकेंगे पर,
उन्होंने मजाक और हमने वादा कर लिया !!
देखो मेरी आंखो में ये ख्वाब किसके हैं,
देखो मेरे दिल में तूफान किसके हैं,
तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते कोई आया नहीं,
तो फिर ये पैरों के निशान किसके हैं !!
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर,
बाते रह जाती हैं कहानी बन कर,
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेगा,
कभी मुस्कान तो कभी पानी बनकर !!
जिसमें तू नहीं वो मेरी तमन्ना अधूरी है,
तू जो मिल जाएं तो जिंदगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है !!
दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती,
हर किसी को मोहब्बत रास नहीं आती,
ये तो अपने-अपने नसीब की बात है,
कोई भूलता नहीं और किसी को याद ही नहीं आती !!
कमी तो बस इतनी है मोहब्बत के फसाने में,
जिससे दिल ढूंढता है वो नहीं मिलता है जमाने में,
यहां सब अपनी अपनी मंजिलों के रास्ते में हैं,
कोई उलझा है खोने में कोई खोया है पाने में !!
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं,
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं,
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे,
मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं !!
Kya baat h ..
जवाब देंहटाएं